भागलपुर, जून 6 -- आलमनगर, एक संवाददाता। ईटहरी पंचायत के भ्रमरपुर टोला में महात्रिकुंज यज्ञ को लेकर भारी उत्साह की स्थिति बनी है। महात्रिकुंज यज्ञ को लेकर उत्सव का माहौल बना है। यज्ञ को लेकर श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। यज्ञ को लेकर गुरुवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई थी। राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी इं नवीन कुमार निषाद और मुखिया राजेश कुमार रोशन के नेतृत्व में निकाली गयी कलश यात्रा में बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए थे। आज दिन के तीन बजे बाबा महादेव हनुमंत राज भवन महात्रिकुंज यज्ञ का शुभारंभ नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...