भागलपुर, अगस्त 5 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायत के विद्यालयों में मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं दिए जाने से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने विभागीय अधिकारी से जांच की मांग की है। अभिभावक विजेंद्र यादव, विवेक यादव, शंकर मंडल, राजेंद्र मंडल, शिवचरण मंडल, सुनील मंडल, राकेश राम, मुनीलाल राम, शिवचरण सिंह, मुक्ति राम, संजय राम, रामटहल पासवान, संजय पंडित आदि अभिभावकों ने बताया कि अधिकांश विद्यालयों में मध्यान भोजन के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है जिससे बच्चों को उचित पोषण नहीं मिल पा रहा है इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार करना स्कूल में उपस्थित बढ़ाना और शिक्षा में समानता का बढ़ावा देना लेकिन अधिकांश स्कूलों में इस योजना के कार्यान्वयन में अनियमितताएं पाई गई। जहां बच्चों को पर्याप्त और पौष्टिक...