मधेपुरा, अगस्त 6 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। प्रखंड कार्यान्वयन समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को मनरेगा भवन के सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में समिति सदस्यों का स्वागत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार आमलोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपनी बातें रखने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष देवनारायण यादव ने कहा कि जमीन के दाखिल-खारिज और परिमार्जन में आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सदर प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि संतोष संगम ने प्रखंड प्रशासन से मांग किया कि मजदूरों के हित में जगह-जगह रेन बसेरा का निर्माण कराया जाए। साथ ही मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी कराने की मांग की, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अविलंब मिल सकें। उन्होंने प्रखंड लोक स्वास्थ...