भागलपुर, अक्टूबर 15 -- आजमनगर एक संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत चौलहर पंचायत के वार्ड नंबर 9 चौलहर गांव निवासी अयोध्या सिंह 70 वर्ष शांति देवी 65 वर्ष की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है। भूमि विवाद को लेकर पोता मिथुन सिंह पिता महेश सिंह के द्वारा बुधवार के दिन सवेरे दबिया से हमला किया गया था। भूमि विवाद को लेकर दादा तथा पोता के बीच कई महीनो से विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार पोता मिथुन कुमार सिंह की फूफी की शादी बंगाल के किसी गांव में 15 वर्ष पूर्व हो चुकी है परंतु शादी के बाद से ही मिथुन कुमार सिंह की फूफी मायके में ही रहती है। दादा के द्वारा जमीन फूफी के नाम कहीं लिखकर ना दे दें। यह आशंका लगातार बनी रहने की वजह से झगड़ा झंझट हो रहा था। बुधवार की सुबह झगड़ा विवाद में तब्दील हो गया। इस बाबत 25 वर्षीय पोता मिथुन कुमार सिंह ने दादा अयोध...