भागलपुर, जुलाई 5 -- ग्वालपाड़ा । निज प्रतिनिधि अरार थाना क्षेत्र के डेफरा वार्ड 11 में भूमि विवाद को लेकर सगे भाइयों में मारपीट की नौबत आ गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। एक पक्ष के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि उसके दो बड़े भाइयों ने आपस में बंटवारा किए बगैर 5 बीघा जमीन बेच दिया। कोर्ट में बंटवारा सूट लंबित है। बीते गुरुवार को दिन में उसके दोनों बड़े भाई दुर्गानंदन सिंह और गिरिजानंदन सिंह अपनी पत्नी और बेटों के साथ उसके साथ गालीगलौज और मारपीट करने लगे। बीचबचाव के क्रम में महिला सदस्यों के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई। दूसरे पक्ष के गिरिजानंदन सिंह ने अपने सगे भाई धनंजय कुमार सिंह पर परिजनों के साथ मिलकर मारपीट और लूटपाट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने ब...