भागलपुर, जुलाई 19 -- ग्वालपाड़ा। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के झलाड़ी पंचायत के तिलाठी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। मामले को लेकर दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। थाना पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना बीते शुक्रवार के दिन की बताई जाती है। पता चला कि ग्रामीण बुचो यादव और राजेंद्र यादव दोनों सगे भाइयों में आपसी बंटवारे को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था। घटना के दिन दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। इस दौरान लाठी - डंडे का जमकर प्रयोग हुआ। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग जख्मी हो गए। एक पक्ष के बुचो यादव के आवेदन पर राजेंद्र यादव, संतोष यादव सहित उसके परिवार के दस लोगों पर घटना को अंजाम...