भागलपुर, जुलाई 28 -- मधेपुरा। विधान परिषद सदस्य डॉ. अजय कुमार सिंह ने भूपेंद्र नारायण मंडल को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार विधान परिषद के माॅनसून सत्र में मधेपुरा के सपूत भूपेंद्र नारायण मंडल को भारत रत्न देने की मांग उठाई गई है। संकल्प के माध्यम से बिहार विधान परिषद में इस मांग को उठाते हुए केंद्र सरकार से सिफारिश का अनुरोध किया गए है। विधान पार्षद ने भूपेंद्र बाबू को समतामूलक समाज के सपनों को साकार करनेवाले नायक बताया। भूपेंद्र बाबू महान स्वतंत्रता सेनानी, विधान सभा सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्य सभा सदस्य के रुप में समाज में एक बड़ी लकीर खींची। उनके सामाजिक और राजनैतिक योगदान को देखते हुए मधेेपुरा के विश्व विद्यालय का नामकरण श्रद्धेय भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू यादव...