मधेपुरा, जनवरी 30 -- चौसा। धुरिया कलासन में गुरुवार को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्टेट हाईवे 58 पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसडीएम एसजेड हसन ने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 8 बजे से लेकर देर शाम 5 बजे तक चौसा-उदाकिशुनगंज स्टेट हाईवे 58 पर दोनों ही दिशाओं में भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज से मधेपुरा जाने वाली एनएच 106 पर भी भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है। एसडीएम ने कहा कि सीएम का धुरिया कलासन में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वे सीधे हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही जिला मुख्यालय के लिए निकल जाएंगे। लेकिन उनके साथ रहने वाले सभी सिक्योरिटी गार्ड वहां के माध्यम से ही मधेपुरा मुख्यालय जाएंगे। सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए ...