भागलपुर, सितम्बर 8 -- आलमनगर एक संवाददाता थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव से दो साल के बच्चे का अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने घटना के करीब 18 घंटा के अंदर बच्चे को बरामद करने में कामयाब रहा। बताया गया कि नरथुआ-भागीपुर पंचायत अंतर्गत भागीपुर के पंकज मेहता का दो वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार रविवार की शाम करीब सात बजे अपने घर के सामने खेल रहा था इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे उठा लिया और भाग निकला। खेलने के दौरान अन्य बच्चों के हल्ला मचाने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। करीब तीन घंटे खोजबीन के बाद जब बच्चे का कोई पता नहीं चला तो बच्चे की माता सुलेखा देवी ने थाने में आवेदन देकर बच्चे की बरामदगी की गुहार लगायी। अपहरण की सूचना पर आलमनगर थाने की पुलिस हरकत में आ गई। उक्त मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेत...