भागलपुर, जुलाई 14 -- चौसा, निज संवाददाता। लौआलगान पूर्वी पंचायत की बिंद टोली स्थित बुटनी घाट में पुल निर्माण नहीं होने से लोगों को प्रत्येक दिन आवाजाही करना मुश्किल हो जाता है। पुल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पिछले कई साल पूर्व पोलियो अभियान के बहिष्कार के साथ-साथ वोट बहिष्कार भी कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक इस दिशा में बिन टोली के हजारों ग्रामीणों को आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं प्राप्त हो सका है। बताया गया कि लौआलगान पूर्वी पंचायत के बिंद टोली से करीब पांच हजार से अधिक की आबादी वाले लोगों को प्रत्येक दिन लौआलगान मुख्य बाजार तथा मुख्यालय चौसा तक आवाजाही करने के लिए पोदार बुटनी घाट महत्वपूर्ण माना जाता है। सुखाड़ के दिनों में तो लोग इस घाट से किसी तरह आवाजाही कर लेते है, लेकिन बाढ़ और बरसात के दिनों में धार अधिकांश हिस्सों में पानी ओवर...