भागलपुर, जून 7 -- मधेपुरा। निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के कॉलेजों में वर्ग कक्ष की कमी जल्द दूर होने की उम्मीद बनी है। कॉलेजों में वर्ग कक्ष की कमी दूर करने के लिए मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग बनाने का काम शुरू हो गया है। मालूम हो कि टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, बीएनएमवी कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग बनाने का काम तेज गति से चल रहा है। बिहार राज्य आधरभूत संरचना के तहत कॉलेजों में शैक्षणिक भवनों का निर्माण हो रहा है। भवनों के निर्माण के लिए बिहार राज्य आधारभूत विकास निगम द्वारा 10 करोड़ से अधिक रुपये आवंटित किए गए हैं। भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण होने से कॉलेजों में वर्ग कक्ष की कमी दूर हो जाएगी। वर्ग कक्ष का संचालन व्यवस्थित रूप से हो सकेगा। बीएनएमयू के कुलसचिव डॉ. विपिल राय ने बताया कि कॉलेजों में मल्टी स्टोरीज बिल्डिंग का निर्माण का...