भागलपुर, अप्रैल 19 -- पुरैनी । संवाद सूत्र शिक्षा विभाग के निर्देशनानुसार शनिवार को पुरैनी बीईओ विजय कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि ससमय विद्यालय पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन करें। उन्होंने वर्ग कक्षा में बच्चों से बातचीत भी की। शिक्षकों से विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति में सुधार लाने सहित अन्य निर्देश दिए। वे सबसे पहले आदर्श उच्च माध्यमिक प्लस टु विद्यालय औराय पहुंची। उसके बाद बीआरसी स्थित प्लस टू विद्यालय पहुंची वहां चहल कदमी कर रहे बच्चों को देखकर शिक्षकों से कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहें। आप अगर बच्चों को ईमानदारी पूर्वक गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन करते हैं तो उसका प्रतिफल आपके बच्चों पर बेहतर प्रभाव पड़ेंगे। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों...