भागलपुर, जुलाई 12 -- पुरैनी । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने कारण किसानों के खेतों में दरार पड़ना शुरु हो गया। शुरुआती दौर में हीं दरार आना शुरू हो गया है। इसके बावजूद भी अधिकांश किसानों मोटर, पंपसेट के माध्यम से धान की रोपनी युद्ध स्तर पर कर रहे है। खेतों में दरार होने के कारण किसानों में चिंता बढ़ गयी है। किसान किसी तरह पंपसेट या बिजली मोटर के माध्यम से खेतों कि सिंचाई कर धानरोपनी की है। धानरोपनी में भारी खर्च के बाद किसानों में आशा थी कि मौसमी बारिश जरूर होगा, जिससे धान रोपनी के साथ-साथ धान के पौधे में हरियाली और काफी विकास होगा। लेकिन करीब एक पखबारा से बारिश नहीं होने के कारण किसानों में गहरी निराशा छा गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...