भागलपुर, जुलाई 28 -- मधेपुरा। सावन की तीसरी सोमवारी को बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह करीब दो बजे बाबा का पट खोल दिया गया। मंगला आरती के साथ ही सिंहेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कतार के साथ भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन के साथ साथ कई संस्थाओं के स्वयंसेवक कांवड़ियों और भोले के भक्तों की सुविधा और सुगम दर्शन का पूरा ध्यान भी रख रहे हैं तो वहीं हर हर महादेव के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान हो रहा है। मधेपुरा से सिंहेश्वर के रास्ते में दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवकों द्वारा शिविर लगा कर पैदल आने वाले कांवड़ियों की सेवा भाव देखते ही बन रही है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु नाचते- गाते मंदिर मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं। प...