भागलपुर, जुलाई 28 -- आलमनगर, एक संवाददाता श्रावण महीने की तिसरी सोमवारी पर महादेव को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की सैलाब उमड़ पड़ा। तिसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने महादेवपुर घाट और अगुवानी घाट से गंगाजल भरकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक को लेकर दिन भर प्रखंड अंतर्गत आलमनगर के बाबा सर्वेश्वरनाथ शिव मंदिर सहित खुरहान के बाबा द्वारिकानाथ शिवमंदिर व लुटेश्वरनाथ शिवमंदिर, फौरसाही के दिनेश्वरनाथ शिवमंदिर, लदमा शिवमंदिर, बढौना शिवमंदिर, बड़गांव शिवमंदिर, लौका शिवमंदिर सहित विभिन्न शिवालयों व देवालयों में हजारों शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को श्रद्धा भाव के साथ जल अर्पित किया। शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर भोलेनाथ से अपने परिवार के लिए सुख-शांति की कामना किया। जबकि श्रावण महीने ...