भागलपुर, दिसम्बर 22 -- मधेपुरा। भर्राही क्षेत्र के मदनपुर पंचायत में एनएच 107 बायपास पर भर्राही और मैनिरही के बीच दही लदे टेम्पो से ठोकर लगने के कारण बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार की रात क़तीब आठ बजे हुई। टेम्पो और बाइक की टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक पूर्णिया जिला के बड़हरा कोठी थाना के लादुगर निवासी राजेश कुमार के पुत्र गुड्डू कुमार(22) का बताया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...