भागलपुर, मई 12 -- चौसा । निज संवाददाता मोरसंडा पंचायत अंतर्गत बलोरा घाट में पिछले डेढ़ महीना से चल रहे काटा निरोधी कार्य में खाना पूर्ति करने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि मोरसंडा पंचायत अंतर्गत बलोरा घाट में पिछले डेढ़ महीने से जल संसाधन विभाग पूर्वी तटबंध कोपड़ियां प्रमंडल से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से कटाव निरोधी का कार्य प्रारंभ किया गया है। ग्रामीण पिंकू मुनी, विनोद मुनि, विकास मुनी, सुभाष मुनी, दिनेश मुनि, बम बम मुनी, बालेश्वर मुनी, पारो मुनी, चंचला देवी, सकुना देवी, रीता देवी, मंजुला देवी ने कहा कि बलोरा घाट में पिछले करीब डेढ़ महीने से कटाव निरोधी का कार्य चलाया जा रहा है। संवेदक की मनमानी के कारण मिट्टी को बाहर से लाकर नदी क...