भागलपुर, नवम्बर 27 -- सिंहेश्वर,‌ निज संवाददाता। जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज सह अस्पताल परिसर में गुरुवार को बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक संकल्प दिलाया गया। यह पहल समाज से इस कुप्रथा को समाप्त करने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई। इससे पहले मेडिकल कालेज में बाल विवाह मुक्त भारत समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक ऐसी कुप्रथा है जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और उनके भविष्य को गंभीर रूप से प्रभावित करती है। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ प्रिय रंजन भास्कर के द्वारा "बाल विवाह मुक्त भारत " पर डाक्टर व कर्मियों को शपथ दिलाया गया। इसमें मुख्य रूप से उपाधीक्षक डॉक्टर अंजनी कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार डॉक्टर रूहुल्ला, डॉ दीपक कुमार, डॉक्टर सतपाल, डॉ दीपा कुमारी डॉ अमन उत्कर्ष मेट...