भागलपुर, फरवरी 15 -- मुरलीगंज । निज प्रतिनिधि मुरलीगंज में भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह के मामा के आवासीय घर में शुक्रवार की रात भीषण चोरी होने की घटना सामने आई है। बदमाशो ने घर तथा गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 14 लाख से अधिक किमत के सोना चांदी का जेवरात चोरी किया है। शनिवार की सुबह करीब चोरी के वारदात की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद से पुलिस जांच शुरू कर दिया है। साथ हीं टेक्निकल सेल की टीम भी स्थल जांच कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। नगर पंचायत के वार्ड दस प्रोफेसर काॅलोनी स्थित दिवंगत प्रो चतुर आनंद सिंह के घर में शुक्रवार की देर रात बदमाशो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि पुलिस थाना से पुरब महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित आवासीय घर को चोरो ने निशाना बनाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। भीषण चोरी की वारदात ...