मधेपुरा, अप्रैल 8 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से तेज धूप से परेशान लोगों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव आने की संभावना है। बादल छाए रहने के साथ गरज के साथ बारिश होने की भी संभावना जतायी जा रही है। मालूम हो कि मार्च के अंतिम सप्ताह से ही सूरज की तल्खी बढ़ गयी है। अप्रैल के पहले सप्ताह में ही अधकतम तापमान 38 डग्रिी तक पहुंच गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 25 डग्रिी दर्ज किया गया। केवीके के वरीय वैज्ञानिक डॉ. आरपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। बादल छाए रहने के साथ तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...