मधेपुरा, अप्रैल 8 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। जिले के पैक्सों में गेहूं खरीदारी की रफ्तार बेहद धीमी पड़ी है। चयनित 157 पैक्सों में से मात्र दो पैक्सों में दो किसानों से 35 क्विंटल गेहूं की खरीदार की। 155 पैक्सों में एक छटांक भी गेहूं खरीद नहीं हो सगी है। एक अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद की औपचारिक रूप से शुरुआत हो चुकी है। तब से एक सप्ताह का वक्त बीतने के बावजूद गेहूं खरीद में तेजी नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि सिंहेश्वर प्रखंड के सुखासन पैक्स में एक किसान से पांच क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गयी, जबकि शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के मौरा क बियाही पैक्स में एक किसान से 30 क्विंटल गेहूं की खरीदारी की गयी है। अन्य पैक्सों में गेहूं की खरीद नहीं होने के कारण पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक असमंजस की स्थिति में है। हालांकि सहकारिता विभाग पैक्सों में गेहू...