भागलपुर, अगस्त 4 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी पंचायत के वार्ड 5 में एक 18 वर्षीय एक युवती ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेम प्रसंग घटना का कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पंचायत के वार्ड संख्या 5 कायस्थ टोला निवासी परमानंद ऋषिदेव की 18 वर्षीय पुत्री (ज्योति कुमारी) सोमवार की सुबह करीब आठ बजे घर से करीब आधा किलोमीटर दूर कडरिया बहियार स्थित जामुन के पेड़ पर चढ़ कर गले में ओढ़नी का फंदा डालकर पेड़ से झूलकर आत्महत्या कर ली। आस पास के खेत में बकरी चरा रहे बच्चों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण को दे दी। सुचना पाते ही थानाध्यक्ष पुलिस पदाधिकरी के साथ कडरिया बहियार पहुंचकर जामुन के टहनी से शव को नीचे उतारा। मौके पर पेड़ के समीप र...