भागलपुर, दिसम्बर 11 -- चौसा, निज संवाददाता। मधेपुरा व भागलपुर जिलें के सीमा पर अवस्थित अरजपुर पश्चिमी पंचायत की खलीफा टोला में बुधवार से दों दिवसीय विषेशा वार्षिक सत्संग समारोह हुई शुरू हो गई है। पहले दिन के वार्षिक सत्संग समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूज्य स्वामी गौरव साहेब ने कहा कि ईश्वर एक है परमात्मा व सभी प्रकार के अध्यात्म में भी एक ही है। लेकिन उनके पास पहुंचने के लिए रास्ते अलग अलग बनाए गए है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में चलने के दौरान ही मनुष्य को अध्यात्मिक ज्ञान नहीं रहने के कारण वे अज्ञानता से भटकने लगते हैं, और उन्हें अध्यात्म तथा परमात्मा की मंजिल तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वैशाली के पूज्य स्वामी रमाशंकर साहब ने कहा कि संत महापुरुष अपने लिए शरीर धारण नहीं करते हैं, जिस प्रकार नदी का पान...