भागलपुर, अप्रैल 5 -- चौसा । निज संवाददाता लोक देवता बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान में शनिवार को हुई बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श की गई। उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वोच्च कमेटी और चरवाहा कल्याण संघ तथा मधेपुरा व भागलपुर जिलें के भी कई प्रखंडों के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल रहें। बताया गया कि लोक देवता बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान में प्रत्येक साल 14 अप्रैल से चार दिवसीय राजकीय मेला का भव्य आयोजन होते आ रहा है। इस साल भी सरकारी स्तर पर तीन दिवस से भव्य मेला आयोजन होने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बैठक के दौरान मंदिर की साफ सफाई एवं रंग रोहन करने, मेला के मुख्य मार्ग के एसएच 58 और चिरौरी व लौआलगान तथा खोपड़ियां की दिशा से बाबा के मंदिर तक जाने वाली सभी रास्ते से अ...