भागलपुर, अप्रैल 16 -- चौसा, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर बिहार के प्रसिद्ध राजकीय पचरासी मेला के तीसरे दिन बुधवार बड़ी तादाद श्रद्धालुओं नहीं बाबा की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओ ने बाबा विशु राउत के समाधी स्थल पर दुग्धाभिषेक किया। बाबा विशु राउत के समाधी स्थल पर दुग्धाभिषेक किये जाने के बाद से ही मंदिर परिसर में दुध की सरिता बहने लगी। बताया गया कि पशुपालक के देवता बाबा विशु राउत की समाधी स्थल पचरासी स्थान में प्रत्येक साल चार दिवसीय राजकीय मेला का आयोजन किया जाता है।मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बलो को तैनात किया गया है। मेला में आये श्रद्धालुओ के लिए पेयजल, पंडाल रोशनी, स्नानागार, शौचालय सहित अन्य सारी सुविधा उपलब्ध किया गया है।...