भागलपुर, मई 5 -- चौसा। नाबालिक लड़की की अपहृत मामले में करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। रविवार की देर रात की गई छापेमारी में गिरफ्तार आरोपी आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि लगभग डेढ़ साल पहले लौआलगान पूर्वी पंचायत के बिंदटोली निवासी संगीता देवी ने अपनी नाबालिक पुत्री की शादी की नियत से अपहृत किए जाने के मामले को लेकर आलमनगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा अपहृत लड़की को बरामद कर अनुमंडलीय न्यायालय में 164 का बयान कराया गया था। इस दौरान न्यायालय ने नाबालिक लड़की को माता-पिता के यहां रहने के लिए आदेश दिया था। थानाध्यक्ष श्री राय बताया की नाबालिक की अपहृत किए ज...