भागलपुर, जुलाई 19 -- घैलाढ़ । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर उपवितरणी नहर परमानपुर जागीर गांव के सामने जाकराही बहियार में शुक्रवार की शाम को नहर के टूट जाने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूब गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी। ग्रामीणों के मुताबिक नहर के टूट जाने से पानी की धारा बहने लगीे है। शाम को किसानों ने देखा कि नहर के ऊपर से पानी बहियार की ओर जा रहा है । धीरे-धीरे करीब पांच से सात फीट टूट जाने से पानी सीधे लोगों के खेतों में जाने लगा । शाम तक आसपास के सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत से पुल के पास जमा जलकुंभी को बाहर निकाला। किसान सुमन यादव, दीपक प्रकाश रंजन, मनोज यादव, रूपक प्रकाश रंजन, दीपनारायण यादव, भूपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, बीरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, बिजेंद्र यादव, चंदन कुमार, श्याम कुमा...