मधेपुरा, जनवरी 30 -- ग्वालपाड़ा। थाना पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा करते एक पियक्कड़ को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी रामदेव मंडल ग्वालपाड़ा वार्ड 3 का रहने वाला है। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि आरोपी देशी दारू पीकर हंगामा कर रहा था। बीते मंगलवार को शाम में गश्ती के दौरान उसे हंगामा करते हुए पकड़ा गया। मुंह से दुर्गंध उठते देख जांच के लिए भेजा गया। जांच में नशा सेवन की पुष्टि के बाद पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...