भागलपुर, जुलाई 7 -- मधेपुरा। मौसम की बेरुखी ने किसानों के साथ ही आमलागों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश नहीं होने के कारण जिले में धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। वहीं धूप- छांव के बीच लोगों को उमस की मार झेलनी पड़ रही है। सोमवार को सुबह से ही धूप - छांव की स्थिति बनी रही। बादल छाने से बारिश होने की उम्मीद कई बार बनी लेकिन लोगों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...