भागलपुर, नवम्बर 22 -- कुमारखंड । निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के रहटा पंचायत में शनिवार को पदाधिकारियों की टीम ने धान की फसल का क्रॉप कटिंग कार्य पूरी कराया। विभागीय निर्देश पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शिवनारायण राउत के नेतृत्व में पहुंची टीम ने चयनित किसान भूवनेश्वरी यादव के खेत में अन्य कई किसानों की उपस्थिति में कटाई, नाप जोख व उपज के आकलन की पूरी प्रक्रिया को पूरा किया‌ । इस दौरान टीम ने खेत के निर्धारित हिस्से का चयन किया। जिसके बाद वैज्ञानिक तरीके से धान की कटाई, तौल व उपज का गणना कर आंकड़े दर्ज किए। मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी (डीएसओ) श्री राउत ने बताया कि फसल के क्राॅप कटिंग जांच में 45.1 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उपज आया है। अधिकारियों ने बताया कि क्रॉप कटिंग का मुख्य उद्देश्य औसत उपज का वास्तविक और विश्वसनीय आंकड़ा जुटाना ह...