भागलपुर, जुलाई 7 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के रजनी पंचायत स्थित प्रसादी चौक के पास पति- पत्नी की हत्या मामले में पांच आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अबतक मात्र तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी है। मृतक की पुत्री रंजन कुमारी ने शनिवार को मुरलीगंज थाना में आवेदन देकर आठ लोगों को हत्या का नामजद आरोपी बनाया है। आवेदन में हत्या की साजिश और प्रत्यक्ष संलिप्तता के आधार पर नामजद किया गया है। मालूम हो कि गिरफ्तार आरोपियों और मृतक के परिवार के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा था। मृतक दिनेश दास और उसकी पत्नी भलिया देवी का पैतृक भूमि विवाद सत्यनारायण दास से चल रहा था। जमीन विवाद को लेकर पहले कई बार झड़प हो चुकी थी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। आठ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज क...