मधेपुरा, अप्रैल 8 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। हथियार के बल पर दुकान में हुई तीन लाख रुपये की लूट की घटना का तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका है। लूटकांड का खुलासा नहीं होने से स्थानीय व्यवसाइयों में आक्रोश पनपने लगा है। हथियारबंद तीन बदमाशों ने शुक्रवार की रात सिंहश्वर बाजार लूट की घटना को अंजाम दिया था। मालूम हो कि शुक्रवार रात दुकानदार विवेक खंडेलवाल पोस्ट ऑफिस रोड स्थिति अपनी किरान दुकान को बढ़ाने की तैयारी में थी। इसी बीच रात करीब नौ बजे तीन बदमाश दुकान में घुसे। मास्क लगाए एक बदमाश ने विवेक पर हथियार तान दिया। दूसरे ने स्टाफ को चुप रहने की धमकी दी। तीसरे ने काउंटर पर रखा गमछा फैलाया और गल्ले का सारा रुपया समेट लिया। गल्ले में करीब तीन लाख रुपये थे। लूट के बाद तीनों एक बाइक पर सवार होकर महावीर चौक की ओर भाग निकले। घटना के तीन दिन बाद...