भागलपुर, मार्च 3 -- मधेपुरा। भर्राही थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी। मृतका बाइक पर पीछे बैठ कर मुरलीगंज से मधेपुरा जा रही। इसी दौरान बदमाशों ने बुधमा के पास पीछे से उस पर गोली चला दी। गोली लगने से युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनों ने आनन- फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...