भागलपुर, जून 10 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के चिति पंचायत के चिकनोटवा वार्ड 6 में दहेज के लिए एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान मंजय कुमार चिकनौटवा की पत्नी रूपम कुमारी उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। रूपम की शादी तीन साल पहले मंजय कुमार से हुई थी। रूपम के पिता संतोष कुमार यादव, पथरा दक्षिण वार्ड 3, थाना पिपरा सुपौल जिला के निवासी हैं। मृतिका रूपम कुमारी के मायके वाले ने बताया कि शादी के बाद तीन साल तक सब कुछ ठीक रहा था। इसके बाद मंजय ने 5 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। पैसे नहीं मिलने पर 9 जून सोमवार की शाम करीब 6 बजे रूपम की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर रूपम के परिजन आनन-फानन में चिकनोटवा गांव पहुंचे। वहां देखा कि रूपम की चिता जलाई जा रही थी। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से ...