मधेपुरा, अगस्त 6 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। मधेपुरा नगर परिषद में हो रहे ड्रेनेज नाला निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर सोमवार को सर्किट हाउस में सदर विधायक ने पत्रकार वार्ता में रोष जताया है। राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि महज 17 महीने में महागठबंधन की सरकार के डिप्टी सीएम-सह नगर विकास मंत्री तेजस्वी यादव के सहयोग से जलजमाव से मुक्ति को स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज के निर्माण के लिए 72 करोड़ की स्वीकृति दी थी। जिसका निर्माण बुडको द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज निर्माण में डीपीआर का पूरी तरह उल्लंघन किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि विकास की राशि का बंदरबांट नहीं हो, इसके लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है। उन्होंने डीएम से मिलकर नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है। ड्रेनेज निर्म...