भागलपुर, सितम्बर 30 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर में सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और बाबा मंदिर परिसर में सोमवार की रात विशेष पूजा के साथ माता के प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं निशा पूजा उपरांत माता का पट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। इस दौरान ढाक की थाप पर पंडितों की देखरेख में पूजा अर्चना व आरती के बाद बेल फल के तरल और दीप बेलपत्र पर जमाए काजल से मैया का चक्षुदान किया गया। प्राण-प्रतिष्ठा व चक्षुदान के साथ ही माता की प्रतिमाए जागृत हुईं। नशा पूजा के बाद तो पंडालों में और रौनक आ गई। इस दौरान आवाजाही से सारी रात चहल-पहल बनी रही सिंहेश्वर में पहले प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त निमंत्रित जुड़वां बेल को तोड़कर दुर्गा मंदिर में लाया गया। इसे लेकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर और सिंहेश्वर बाबा मंदिर के दुर्गा मंदिर में ...