भागलपुर, मार्च 10 -- मधेपुरा। बीएनएमयू के अधीन संबंद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का सामंजन नहीं होने के कारण पठन- पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। बीएनएमयू के अधीन कई कॉलेजों के शिक्षक सेवा सामंजन से वंचित हैं। मालूम हो कि अनुदान प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का सेवा सामंजन जरूरी है। वर्ष 2016 के बाद से संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों का सेवा सामंजन नहीं हो सका है। नव संबंधन प्राप्त कॉलेज सहित पुराने कॉलेज के छूटे हुए शिक्षकों की संख्या करीब डेढ़ हजार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...