भागलपुर, अप्रैल 15 -- मधेपुरा। डीडीसी अवधेश कुमार आनंद के खिलाफ कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना पर बैठ गए। कर्मचारियों ने डीडीसी पर नजारात के एक कर्मचारी का कॉलर पकड़ने का आरोप लगाया है। इससे आक्रोशित समाहरनालय के कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया। धरना पर बैठे सभी कर्मचारियों ने डीडीसी पर कार्रवाई हेतु डीएम से मांग की।कार्रवाई नहीं होने पर सभी अंचल और अन्य कार्यलय में कार्य ठप करने की चेतावनी दी। डीडीसी ने कर्मचारी का कॉलर पकड़ने के आरोप को बेबुनियाद बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...