भागलपुर, जनवरी 12 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि मुरलीगंज डाक अनुमंडल अंतर्गत भदौल शाखा डाकघर के बुधमा पंचायत सरकार भवन परिसर में रविवार को डाक चौपाल का आयोजन किया गया। डाक चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। मौके पर डाक चौपाल रथ भी उपलब्ध कराया गया था। जिसके माध्यम से ग्रामीणों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं की विस्तृत जानकारी दिया गया। ग्रामीणों को बचत खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, डाक जीवन बीमा, मनी ऑर्डर, स्पीड पोस्ट सहित अन्य सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि डाक चौपाल का मुख्य उद्देश्य डाक विभाग की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंचाना है, खासकर उन लोगों तक जो किसी कारणवश डाकघर नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने कहा कि डाक चौपाल के माध्यम से डाकघर स्वय...