मधेपुरा, जुलाई 30 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। गोल बाजार स्थित भगत धर्मशाला में मुरलीगंज, कुमारखंड, जदिया, बिहारीगंज तथा बुधमा के डाकपालों की बैठक हुई। डाक निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में हुई बैठक में डाकघरों में 5 अगस्त से शुरू होने वाले आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर की जानकारी साझा की गयी। मास्टर ट्रेनर अनुराग गौतम, अर्णव राज और नीतीश रंजन ने डाकपालों को आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर अनुराग गौतम ने बताया कि अगामी 5 अगस्त से सभी डाकघरों में नए सॉफ्टवेयर से काम शुरू किया जाएगा। डाक विभाग आईटी 2.0 में अपग्रेडेशन कर रहा है। आईटी 2.0 में अपग्रेडेशन होने के बाद पुराने परंपरागत डाकघर डिजिटल रूप से काम करने लगेगा। डाकघरों में यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान स्वीकार किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनर अर्णव राज ने बताया कि अभी तक डाकघरों में लो...