भागलपुर, नवम्बर 13 -- कुमारखंड। कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर गढ़िया पंचायत के वार्ड दो गढ़िया में दो दिन पहले एक ट्रक द्वारा एलटी लाइन वाले दो पोल में ठोकर मार दी गई। जिसके कारण पोल सहित अन्य विद्युत सामग्री को क्षति हुई है। इस संबंध में जेई सुजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जेई सुजीत कुमार ने आवेदन देकर बताया कि एक बीआर01जीपी 5505 नंबर की ट्रक ने गढ़िया वार्ड 2 में एलटी लाइन वाले दो पोल में जबरदस्त रुप से ठोकर मारकर दोनों पोल व अन्य विद्युत सामग्री को क्षति पहुंचाई है। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब 56435 रुपए की राजस्व की क्षति हुई है। उन्होंने बताया कि जेई के आवेदन पर ट्रक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की समुचित कार्रवाई की जा रही...