भागलपुर, सितम्बर 22 -- मधेपुरा।नवरात्रि के सुभ आगमन पर चंद्र दरबार मोटर्स बुलेट शोरूम पर ग्राहकों की भारी उत्साह देखने को मिली । चंद्र दरबार के तीनो प्रतिष्ठान मधेपुरा के जयपालपट्टी चौक , मुरलीगंज के के. पी कॉलेज के समीप और बिहारीगंज नया बाजार के शोरूम पर बुलेट प्रेमियों ने जम कर खरीदारी की शुरुआत की प्रोपराइटर अविनाश यादव ने बताया कि अब रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदना आसान हो गया है।रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल की कीमतें जीएसटी घटने से कम भी हो गई है। आप भी अगर आगामी फेस्टिवल सीजन में अपने लिए रॉयल एनफील्ड की क्लासिक, बुलेट, हंटर और मीटियॉर जैसी मोटरसाइकल खरीदने की सोच रहे तो अब आपको 15 हजार से 21हजार तक जबरदस्त छूट मिल रहा है।सपनों की बुलेट अब होगी आपके नाम तो इंतज़ार किस बात का आइए और अपनी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड बु...