भागलपुर, सितम्बर 27 -- ग्वालपाड़ा । निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित महंत एमएमभी कालेज में बीते 19 सितंबर से आयोजित 11 वीं और 12 वीं की जांच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। परीक्षा में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में नामांकित अमूमन सभी छात्रों ने भाग लिया। प्राचार्य दिनेश कुमार दिनकर ने बताया कि उत्तर पत्र की जांच के बाद परीक्षाफल तैयार कर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन और 12 वीं के छात्रों का इंटर बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भराया जा रहा है। मौके पर व्याख्याता अनिल कुमार अलबेला, प्रभाष कुमार, ब्रजेश कुमार, सर्वेश कुमार, पूजा कुमारी, कंचन कुमारी, गजेन्द्र यादव, प्रधान लिपिक सुभाष चंद्र यादव, ललन कुमार, पिंकेश कुमार, मुरली मनोहर, दि...