भागलपुर, अक्टूबर 7 -- चौसा, निज संवाददाता।‌ कोशी की सहायक नदी में सोमवार की देर रात से ही अचानक बढ़ रहे जलस्तर से फुलौत पूर्वी तथा फुलौत पश्चिमी व मोरसंडा और लौआलगान पूर्वी तथा लौआलगान पश्चिमी पंचायत की निचले इलाकों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। ‌निचले इलाकों में फैल रहे पानी से किसी भी तरह की जान माल के नुकसान नहीं होने की बात नहीं बताई कहीं जा रही है। बढ़ रहे जलस्तर से संबंधित इलाकों में ‌स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बताया गया कि कोशी सहायक नदी के बलोरा घाट और त्रिमोहन घाट में जल स्तर बढ़ने से फुलौत पूर्वी और फुलौत पश्चिमी के कई जगहों पर नीचले इलाको में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। जिसके कारण फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा सहित कई गांवो के निचले इलाकों में पानी फैल चुका है। वही फुलौत पूर्वी पंचायत...