भागलपुर, मार्च 8 -- घैलाढ । संवाद सूत्र मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल सात निश्चय के अंतर्गत नल जल की सुविधा कदम दर कदम खामियों को बयां कर रही है। जिससे घैलाढ प्रखंड भी अछूता नहीं है। प्रखंड का भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड 17 इन दिनों नल जल योजना के अव्यवस्थाओं की सच्चाई को बयां कर रहा है। भतरंधा परमानपुर पंचायत के वार्ड 17 में आधा आबादी का पेयजलापूर्ति बीते कई महीनों से बाधित है। उतपन्न हुए विभिन्न तकनीकी खामियों के चलते जगह जगह खड़ा नल का टोटी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। स्थानीय ग्रामीण रवींद्र भारती, नरेश यादव, पवन यादव, लाल बहादुर, चंचल कुमार, सुशांत कुमार ने बताया कि वार्ड 17 में नल जल की स्थिती बहुत ही बदतर है। कहीं बीते तीन महीनों से स्टार्टर और मोटर में आई खराबी के कारण जलापूर्ति बंद है, बिछाए गए जलापूर्ति पाइप...