भागलपुर, जुलाई 11 -- गम्हरिया। प्रखंड के भेलवा पंचायत अंतर्गत फकीराना टोला से गोनहा सखुआभुट जाने वाली सड़क कि स्थिति जर्जर बनी हुई है। सङक जर्जर हो जाने के कारण इस गांव के लोगों को प्रखंड कार्यालय गम्हरिया एवं विभिन्न घरेलू आवश्यकताओं के लिए गम्हरिया बाजार आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस जर्जर सङक से कई गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है। गोनहा, सखुआभुट, भेलवा पंचायत का सीमावर्ती गांव है,और ग्रामीण क्षेत्र है इस गांव के लोगों के लिए यही सङक आवाजाही का श्रोत है। यह सङक सुपौल जिला के कई सीमावर्ती गांव कोसलीपट्टी, रामनगर और तुलापट्टी के लोगों के लिए भी आवश्यक है क्योंकि इन सभी गांव के लोग इस सङक से ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल एव साइकिल से खेती का कार्य एवं अन्य कार्य करते हैं लेकिन सङक जर्जर रहने के कारण लोगों को वाहन लाने और...