भागलपुर, दिसम्बर 16 -- चौसा, निज संवाददाता। बच्चें के जन्म प्रमाण पत्र बनाने में अवैध वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ‌मामला अरजपुर पूर्वी पंचायत के कार्यपालक सहायक से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पीड़ित बच्चें के पिता ने मामले की उच्च स्तरीय जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। ‌बताया गया कि अरजपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड दस निवास सद्दाम हुसैन और उसकी पत्नी जुबैदा खातुन लगभग तीन महीने पहले अपने पुत्र सऊद आलम तथा सौरभ आलम का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोर्ट सहित अन्य कागजात के साथ कार्यपालक सहायक को आवेदन दिया था। ‌लगातार 3 महीने तक कार्यपालक सहायक के पर्सनल आवास में चक्कर लगाने के बाद पीड़ित महिला और उसके पति सद्दाम को 10 दिसंबर का जारी किया गया उसके दोनों बेटों का जन्म प्रमाण पत्र जब 16 दिसंबर को देने लगा तो कार्यपालक सहायक...