भागलपुर, जुलाई 5 -- चौसा । निज संवाददाता थाना चौसा में शनिवार को हुई सप्ताहिक जनता दरबार में भूमि विवाद के सात मामले का निपटारा कर दिया गया है। शेष बचे मामले के निष्पादन के लिए अगले जनता दरबार फरियादियों को उपस्थिति होने के लिए नोटिस जारी किया गया। चौसा थाना में सीओ शशिकांत यादव और थानाध्यक्ष अमित कुमार राय के नेतृत्व में आयोजित जनता दरबार में लौआलगान, कलासन, भटगामा, फुलौत, अरजपुर, चिरौरी, पैना, घोषई, रसलपुर धुरिया, तीनमुही, अजगैवा, धाने-माने डीह, घसकपुर, झंडापुर, सपनी मुसहरी सहित कई जगहों से भूमि विवाद से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले आए। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते सात मामले का निपटारा कर दिया गया है शेष अन्य बचे मामलों के निपटारे के लिए अगले जनता दरबार में उपस्थिति के लिए फरियादियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। मौके पर दरोगा विक्रम ...