भागलपुर, सितम्बर 27 -- पुरैनी । संवाद सूत्र प्रखंड मुख्यालय सह अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ विद्यानंद झा ने की जनता दरबार में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से जमीन से संबंधित फरियादी पहुंचे सीओ विद्यानंद झा ने बताया कि जमीन से संबंधित नया आवेदन प्राप्त नहीं हुआ पूर्व से प्राप्त आवेदन एक निष्पादन किया गया। इस दौरान उपस्थित फरियादियों को जमीन से संबंधित मामले में जागरूक किया कहा कि किसी तरह की परेशानी होने पर अंचल कार्यालय में मामला दर्ज कर सकते हैं मौके पर आरो स्मिता झा, सहित कई अंचल कर्मी एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...