भागलपुर, मई 11 -- मधेपुरा। वीमेंस कॉलेज कौशल्या ग्राम मधेपुरा में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा में छात्राओं के शैक्षणिक तनाव का प्रबंधन विषय पर विद्वानों ने अपनी बात रखी। कार्यक्रम के उद्घाघाटनकर्ता पार्वती साइंस महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ.अशोक कुमार ने कहा कि स्ट्रेस तब उत्पन्न होता है जब मनुष्य द्वारा कोई क्रिया किया जाता है और वह कार्य करने में कठिनाई होती। उस स्थिति को तनाव जाता है। यह समस्या सिर्फ छात्राओं में ही नहीं बल्कि यह सभी लोगों में व्याप्त रूप में है। आज विभिन्न परिस्थितियों के कारण तनाव उत्पन्न हो रहा है। इतना ही नहीं आज देश में जो हालात है इससे और तनाव उत्पन्न हुआ है। खास करके वर्तमान में जो मीडिया के द्वारा गलत दुष्प्रचार किया जा रहा है। इसलिए यह समस्या से निजात पाने के साथ-साथ देश में सुरक्षा हे...